#congresspresidentialelection #shashitharoor #madhusudanmistri
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से एक खास अपील की। टीम ने कहा कि पीसीसी प्रतिनिधियों को मतपत्र पर अपनी पसंद के नाम के आगे '1' अंकित करने के लिए कहा गया है। उम्मीदवारों में क्रम संख्या '1' पर मल्लिकार्जुन खड़गे हैं और थरूर '2' पर हैं। ऐसे में मतदान करने वालों के लिए शंका की स्थिति पैदा हो सकती है।